जनता में इस बात का आक्रोश
मखदुमपुर इलाके से आए सैकड़ों लोगों ने अचानक आरजेडी चीफ के घर के अंदर घुस गए और वर्तमान विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि सतीश कुमार ने अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाए हैं और जनता की समस्याओं की अनदेखी करते रहे हैं। इसी कारण से उन्हें दोबार टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। भीड़ ने पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम से स्पष्ट कह दिया कि आरजेडी ने अगर सतीश कुमार को टिकट दिया तो वह इसका विरोध करेगी। लोगों ने कहा कि पार्टी ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में उतारे, जो जनता की भलाई के लिए काम करे। इसी के साथ सतीश कुमार को चोर विधायक बताया।
बिहार में कब होंगे चुनाव?
राज्य के चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच पूरी कर ली जाएगी। जो प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस वक्त बिहार के दौरे पर है। वे जहां पर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में चुनाव करने की तारीखों की घोषणा हो सकती है।