26 C
Mumbai
Tuesday, October 7, 2025
spot_img
HomeHealthFitnessलॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स इन 4 ऐप्स से करें...

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स इन 4 ऐप्स से करें अपनी बॉडिंग को मज़बूत


इस खबर को सुनें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ( long term relationship) एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो प्यार करने वालों में मीलों की दूरियां बन जाती है। मगर फिर भी उनका दिल एक दूसरे के लिए ही धड़कता है। अब फोन पर घंटों बात करने के बाद भी अधूरा अधूरा सा लगता है। दिनभर कॉलेज में या वर्कप्लेस पर घंटों साथ बिताने वाले लोग अचानक अलग अलग हो जाते हैं। दोनों ही एक दूसरे को मिस करते हैं। मिलने का भी मन करता है। कई बार मिसअंडरस्टैडिंग (Misunderstanding in relation) भी हो जाती है। कुल मिलाकर रिश्ता एक दोराहे पर खड़ा हो जाता है। आगे बढ़ नहीं पाते, पीछे हटना नहीं चाहिए। ऐसी सिचुएशन में कुछ खास तरह के ऐप्स आपके लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Apps for long term relationship) को मेंटेन रखने का काम करते हैं।

पार्टनर से दूर होते हुए भी आप कुछ नए तरीकों से एक दूसरे के करीब बने रहते हैं। इसी तकनीक पर काम कर रहीं, कुछ ऐप्स (Apps) के ज़रिए इन दिनों इश्क को इंटरनेट के चश्मे में नापा तोला जा रहा है। दूर बैठे हुए लवर्स इन ऐप्स के ज़रिए अलग अलग तरह की एक्टिविटीज़ जैसे क्विज, पोस्ट कार्ड और सरप्राइज़िज में इनवाल्व रहते हैं। साथ ही कई प्रकार से अपने पार्टनर से जुड़े रहते हैं।

दूसरों की नज़र में सक्सेसफुल और सुलझा हुआ रिश्ता बहुत से उतार चढ़ावों से होकर गुज़रता है। चित्र: अडोबी स्टॉक

1. बिटवीन

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मतभेद होना आम बात है। बार बार लव कोट्स और रोज़िज़ के ज़रिए जो कपल्स एक दूसरे से जुड़े रहते थे। वे अचानक दूर हो जाते हैं। ऐसे में उनके मध्य बिटवीन एप एक रिश्ते को बनाए रखने का काम करती है। दो लोगों की कीमती मैमोरीज़ को स्टोर करती है।

सीक्रेट एलबम्स, सेफ पासवर्ड और एन्क्रिप्शन के ज़रिए एक दूसरे को करीब ले आती है। इसके ज़रिए आप चैटिंग, फोटो शेयरिंग और एनीवर्सिरीज को याद रख पाते हैं। इन एप्स के ज़रिए आप बिना किसी इंटरफियरेंस के अपने रिश्ते को निभा सकते हैं।

2. टचनोट

चाहे आप शादीशुदा हैं या फिर अनमैरिड, हर संबध को एक मज़बूत रिश्ते तक पहुंचने में एक लंबी जर्नी कवर करनी पड़ती है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि दूसरों की नज़र में सक्सेसफुल और सुलझा हुआ रिश्ता बहुत से उतार चढ़ावों से होकर गुज़रता है। दरअसल, उस रिश्ते के पीछे बहुत सारे सेक्रीफाइज़िज ऐसे भी होते हैं, जो औरों को नज़र नहीं आते हैं। ऐसे में टचनोट एप आपको आपके स्कूल डेज़ की याद दिलाने के लिए काफी है।

वो गोल्डन डेज़, जब अपने पहले क्रश को सेल्फ मेड कार्ड बनाकर देना और चोरी छुपके फोटो क्लिक करके उस पर पेस्ट करना, वगैरह वगैरह। टचनोट एप के ज़रिए आप पर्सनलाइज़्ड पोस्ट कार्डस को क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा उस पर कोई भी स्टीकर, मैसेज यां फोटो एड कर सकते हैं। इसके बाद इस कार्ड को आप जहां चाहें, वहां इंटरनेट के ज़रिए भेज सकते हैं।

3. लव नज ऐप

लव नज ऐप एक ऐसी एप्प है, जिसके ज़रिए आप अपने पार्टनर को वॉइस नोट, मैसेज और फोटोज़ भेज सकते हैं। इसके अलावा आप क्विज के ज़रिए अपने पार्टनर के बारे में धीरे धीरे जानने लगते हैं। इतना ही नही लव नज़ के ज़रिए आप इज़हार के लिए रिमाइंडर और गोल्स सेट कर सकते हैं। साथ ही इस एप में आपको अपनी फीलिग्ंस को एक्सप्रैस करने के लिए बार बार रिमाइंड भी करवाया जाता है।

Realtion ko kaise banayein smooth
रिलेशन को स्मूथ और बॉडिंग को मज़बूत करना चाहती हैं, तो ये ऐप आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। चित्र अडोबी स्टॉक

4. रेव

रेव एक ऐसी एप है, जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ स्क्रीन शेयरिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत ये है कि सदस्यता की आवश्यकता केवल एक व्यक्ति को ही होती है। इस स्ट्रीम सिंकिंग ऐप में आप दूर होकर भी एक समय में स्ट्रीम सिंकिंग चला सकते हैं। इसमें दोनों लोग नेटफिल्क्स, एमेज़ोन प्राइम, यूटयूब और बहुत से प्लेटफार्मस पर बहुत कुछ देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Recipe : सिंगल हैं या रिलेशनशिप में, इस हेल्दी और टेस्टी चॉकलेट केक रेसिपी के साथ सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन डे



Source link

REVIEW OVERVIEW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Must Read