26 C
Mumbai
Tuesday, October 7, 2025
spot_img
HomeTravelमार्च में समुद्र किनारे घूमने का है मन तो भारत के 5...

मार्च में समुद्र किनारे घूमने का है मन तो भारत के 5 लो बजट बीच रहेंगे बेस्ट, यादगार होगा ट्रिप


हाइलाइट्स

मार्च से अप्रैल के महीने में ओडिशा के पुरी बीच पर हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं.
पश्चिम बंगाल स्थित दीघा फेमस वीकेंड डेस्टिनेशन है, जहां के बीच काफी फेमस हैं.

Low Budget Beach In India: सर्दियां खत्‍म हो रही है. ऐसे में बहुत से लोग बदलते मौसम को एन्‍जॉय करने के लिए ट्रैवलिंग का प्लान बनाने लगे हैं. अपने रोजमर्रा के काम से ब्रेक लेने के लिए अगर आप भी कहीं वीकऐंड वेकेशन चाहते हैं तो कई ऐसे भारतीय बीच हैं जहां आप समुद्री लहरों को मौज-मस्‍ती के साथ एन्‍जॉय कर सकते हैं. ये बीच देश दुनिया में फेमस हैं और यह लाखों लोगों का फेवरेट टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन भी है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं भारत के उन बीच के बारे में, जहां रहना बजट फ्रेंडली भी है और आप यहां परिवार दोस्‍तों के साथ खूब एन्‍जॉय भी कर सकते हैं. बता दें कि मार्च के मौसम में आसानी से यहां होटल बुकिंग भी मिल जाती है और खाना पीना भी काफी किफायती होता है.

पुरी बीच
वैसे तो पुरी (Puri) जगन्‍नाथ धाम के लिए फेमस है लेकिन आपको बता दें कि ओडि़शा का ये बीच भी सैलानियों को काफी आकर्षित करता है. यहां हर साल भारी संख्‍या में लोग बीच का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं और खूबसूरत सीबीच का मजा लेते हैं. यहां आप काफी कम बजट में खाना और रहने की व्‍यवस्‍था कर सकते हैं.  पीले बालू वाले इस बीच पर आप नहाने के साथ सीफूड का मजा भी ले सकते हैं.

दीघा बीच
दीघा (Digha) भी ए‍क फेमस वीकएंड बीच डेस्टिनेशन है. दीघा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर स्थित है जो कोलकाता से करीब 187 किलोमीटर की दूरी पर है. आप कोलकाता से यहां जाने 4 घंटे ट्रेन यात्रा कर पहुंच सकते हैं. यहां आसपास काफी घूमने फिरने की जगहें हैं और ये जगह काफी अफोर्टेबल भी है.

ये भी पढ़ें: 3 जगह हॉट एयर बलून राइड के लिए हैं बेस्ट, एक बार जरूर करें यहां की सैर, यादगार रहेगा एक्सपीरिएंस

 अगोंडा बीच
अगर आप गोवा का रुख करना चाहते हैं तो आप अगोंडा बीच (Agonda Beach) पहुंचें. ये एक शांतिमय बीच है जहां आप घंटों समय बिता सकते हैं. यहां का नीला पानी आपको काफी सुकून देगा. बता दें कि ये बीच सन बाथ के लिए खासा फेमस है. भीड़भाड़ से दूर यह बीच अगोंडा नाम के चर्च के करीब है जहां आमतौर पर लोग अकेले या साथी के साथ वक्‍त गुजारने आते हैं. यहां भी आप कम बजट में रहने और खाने का ठिकाना ढूंड लेंगे.

ये भी पढ़ें: लो कॉस्ट ट्रेवलिंग के लिए बेस्ट हैं ये लोकेशन, 5 खूबसूरत शहरों का करें दीदार, कम बजट में सफर बनेगा यादगार

राधानगर बीच
अंडमान नीकोबार जाने की चाहत है तो आप मार्च के महीने में राधानगर (Radha Nagar Beach In March) बीच पर पहुंचें. यह बीच हैवलॉक द्वीप पर स्थित है जिसे एशिया के सबसे लंबे और शानदार द्वीपों में से एक कहा जाता है. इसे टाइम्स मैगज़ीन ने इसे इंडिया के बेस्ट बीच के रूप में चुना था. ये बीच हनीमून कपल्स की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टविटीज का भी हिस्‍सा बन सकते हैं.

कोवलम बीच
अगर आप केरल के बीच को देखना चाहते हैं तो अरब सागर स्थित कोवलम बीच (Kovalam Beach) पहुंचें. इसे भारत के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक गिना जाता है. समुद्र के किनारे नारियल के पेड़, ऊंची चट्टानें, हरियाली और नीला आकाश, दूर तक समुद्र, सैलानियों को काफी आ‍कर्षित करता है. इस बीच पर तीन छोटे-छोटे अर्ध चंद्राकार बीच मौजूद हैं जिसे साउथ लाइट हाउस के नाम से जाना जाता है. यहां भी आसपास आपको आसानी से हो‍टल की बुकिंग मिल जाएगी और आप ऑनलाइन अच्‍छा ऑफर भी अभी पा लेंगे.

Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations



Source link

REVIEW OVERVIEW

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Must Read